290 जनोें ने कोरोना 4जांच के सैम्पल दिए, ब्रम्हबाद ने जीरो मोबिलिटी लागू

Aug 1, 2020 - 00:43
 0
290 जनोें ने कोरोना 4जांच के सैम्पल दिए, ब्रम्हबाद ने जीरो मोबिलिटी लागू

बयाना भरतपुर

बयाना 31 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस की ओर से भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बयाना में बढते कोरोना मरीजों को देखते हुए अब संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग कर उनकी जांच कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। दो दिनों में अब बयाना में 290 जनों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर भरतपुर भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में आने की संभावना है। 

राजकीय रैफरल अस्पताल के  चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह गुर्जर के अनुसार अब तक बयाना में 2403लोगों के सैम्पल लेकर जांच कराई गई है। जिनमें 263 मामले पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से अब केवल 42 मामले एक्टिव स्थिती में है। शेष सभी रिकवर हो चुके है। इधर यहां के अस्पताल व पुलिस महकमें के अधिकारीयों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनके विभाग के अन्य कार्मिक भी अस्पताल आकर स्वेच्छा से कोरोना जांच के लिए सैम्पल देने आने लगे है। किन्तु अभी बैंक कर्मीयों में सैम्पलिंग को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। जबकि कस्बे की चार बैंक शाखाओं के एक दर्जन से अधिक बैंककर्मी पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके है। जानकार लोगों की माने तो कस्बे के बाजारों, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, रीको औधोगिक क्षेत्र जैसे भीडभाड भरे इलाकों में कोरोना जांच सैम्पलिंग के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। जहां चैकाने वाले मामले भी सामने आ सकते है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow