खैरथल के जवाहर नवोदय विद्यालय में फूड पाॅइजनिंग से 17 बच्चे बीमार: सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरा लाल भूरानी) केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संचालित जिले के एक मात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार देर शाम फूड पाॅइजनिंग होने से 17 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को उल्टी - दस्त की शिकायत हुई है। बच्चों को गंभीर हालत में कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने दोपहर के खाने में राजमा चावल व चपाती खाई थी। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को खाना खाने के बाद 17 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी- दस्त होने पर सभी बच्चों को कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए दवाई देकर वापस भेज दिया, लेकिन शाम को पुनः हालत खराब होने पर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल लाया गया। बच्चों को अस्पताल लाए जाने पर फौरन सभी चिकित्सकों व स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया गया और तुरंत उपचार आरंभ किया गया।
ये बच्चे हुए बीमार - पलक,गौरी, तान्या, सिमरन, नेहा, रितु, कशीस, साक्षी, कोमल, दीक्षा,अन्नु, निहारिका, प्रिया, मुस्कान, कोमल, खुशबू, अंशु बीमार हुए हैं ये सभी बच्चे 11 से 16 वर्ष के है।
सेटेलाइट अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश लालवानी ने बताया कि बच्चों की हालत नाज़ुक होने पर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तुरंत संभालते हुए सभी बच्चों का उपचार शुरू कर दिया। बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। सभी बच्चों को रात भर अस्पताल में ही रखा जाएगा। सुबह जांच के बाद ही कुछ बताया जाएगा।