नियमित बोर्डं बैठक नहीं होने व कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था से गुस्साएं पार्षदों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर गुरुवार को पालिका के पार्षदगणों ने अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी को सामुहिक ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद वार्ड नं 7 सुरेश सोलंकी ने बताया कि नगर पालिका में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी होने के बावजूद भी कस्बे की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। गलियों में जमा गंदगी से बीमारियों का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है, मेाहल्लों में मच्छरों की भरमार से लोगों में मलेरिया व उल्टी दस्त जैसी बीमारियों फैलने लगी है पालिका कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों की गुटबाजी के चलते सफाई व्यवस्था बिलकुल ठप पड़ी है जहां पालिका ने सफाई कर्मी भर्ती में लगे कर्मचारी बाबु बनकर कुर्सियां तोड़ रहे हैं। पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते आधे से अधिक वार्डों में पर्याप्त सफाई नहीं हो रही है। प्रतिमाह लाखों रुपए के भुगतान के उपरान्त भी आम रास्तों , वार्डों व मौंहल्लों में फैलीं गंदगी पालिका प्रशासन की विफलता का प्रमाण दे रही है । निर्धारित समय में नगर पालिका प्रशासन अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था को लेकर सजग नहीं होता तो पार्षदों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । ज्ञापन देने वाले पार्षदों में सुरेश सोलंकी वार्ड नंबर 7, दारमी देवी वार्ड नंबर 25 , सविता वार्ड नंबर 2, लक्ष्मण घांची नंबर 19, प्रकाश कुमार वार्ड नंबर 24, सूरज वाल्मीकि वार्ड नंबर 14 तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पालिका प्रशासन की ढिलाई के चलते बिगड़ती जा रही है। जिसके चलते तखतगढ़ में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। तखतगढ़ के मुख्य चौराया , महावीर बस्ती, खेड़ा वास, खारसियावास, राजपुरा रोड ,नाग चौक, पादरली रोड, चक्की गली, टास्कावा वास,होली चौक एंव कस्बे के कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं पालिका की ओर से लापरवाही बरती जा रही है गंदगी के चलते कस्बे वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
★ पार्षदों का कहना है कि भाजपा के बोर्ड बने हुए 13 महिने हो गया है पर पालिका बोर्ड बैठक का अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है ।
★ अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी का कहना है कि जो पुराने टेंडर निकले हुए थे वह निरस्त कर दिया है अभी नए टेंडर की सूची बनाकर भेज दी है ईओ ने यह भी कहा कि मैं पाली से 20-25 सफाई कर्मी कि व्यवस्था कर के आया हुँ आप 15 दिन तक ठहरो पहले के सफाई कर्मचारियों को घर पर मौज करने दो ।