मूकबधिर बच्ची के न्याय के आंदोलन में भाजयुमो नेता ने अपने खून से लिखा पत्र
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) मूकबधिर बच्ची को न्याय मिले मुजरिम गिरफ्तार हों इसके लिए कठूमर उपखंड मुख्यालय पर नगर खेलने रोड स्थित अहिंसा सर्किल पर अलवर से आए भाजयुमो नेता पंडित जले सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम युवाओं ने अपने खून से पत्र लिख व हस्ताक्षर कर आंदोलन की शुरुआत की। हस्ताक्षर अभियान के दौरान युवाओ ने प्लाट जमीन नही, बच्ची को न्याय दो" लिखी हुई तख्ती लेकर अपना विरोध भी प्रकट किया। कठूमर कार्यक्रम संयोजक बिनोद मसारी व विकास भारद्वाज रहे। भाजयूमो नेता प जलेसिंह ने कहा कि बच्ची के मामले को 1 महीना हो गया है जिससे अलवर जिले के युवाओं और आमजन में भारी आक्रोश है ऐसा लगता है कि ये प्रशासन राज्य सरकार के दबाब में इस दुष्कर्म की घटना को दबाने का कार्य कर रहा है, प्रशासन ये भूल रहा है कि बच्ची मूकबधिर है बोल नही सकती पर उसकी आवाज उठाने ले लिए अलवर जिले का प्रत्येक युवा तैयार है अगर न्याय में देर हुई तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान बिनोद शर्मा मसारी, राहुल पटेल, रजनीश जैमन, सागर यादव, प्रियांश अरोड़ा, जीतू चौधरी लिली,विकास भारद्वाज ,सचिन यादव, नरेंद्र चौधरी, भोला रेटा, विक्रम शर्मा, आनन्द शेखावत,देवेश मीना,मोहित नरूका, रोहित, अमित,निशु, हितेश , विष्णु,भरतलाल, अमित खटीक, प्रवीण चौधरी विष्णु शर्मा मुकेश फौजदार सचिन समय सिंह राजेश जाटव राकेश चौधरी संदीप चौधरी आदि साथी उपस्थित रहे।