कामां को जिला बनाने के लिए 42 वें दिन भी धरना जारी: कपड़ा व्यवसायियों ने किया समर्थन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) कामां के लाल दरवाजे पर जिला बनाने के लिए चल रहे अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना के 42 वें दिन कपड़ा व्यवसाई ने ओमकार प्रधान कपड़ा व्यवसाई एवं सचिन जैन साड़ी सेंटर के नेतृत्व में धरना दिया गया |
सचिन जैन ने धरने को संबोधित करते हुए कहां की कामां भरतपुर से 60 किलोमीटर दूर पड़ता है दूरी अधिक होने से लोगो को किसी आवश्यक राजकीय कार्य से जिला हैड क्वाटर पहुंचने में पूरा दिन लग जाता है इसलिए सरकार को डीग व नगर क्षेत्र को मिलाकर कामां को नया जिला बनाना चाहिए इन सब की दूरी कामां से मात्र 25-30 किलोमीटर है कामां के पास सोनोखर में औद्योगिक रीको इंडस्ट्रीज एरिया के साथ-साथ नंदगांव,बरसाना सटे होने के कारण धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में लोगो को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधिक कार्यालय व एडीजे कोर्ट के अलावा बस डिपो प्रस्तावित है कामां की सीमा उत्तर प्रदेश व हरियाणा से लगे होने के कारण मेवात क्षेत्र के लोग खरीदारी करने कामां के बाजार में बहुतायत की संख्या में आते है इस कारण कामां का जिला बनना बहुत आवश्यक है इससे व्यापारियों के व्यवसायों में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी और क्षेत्र में रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा धरना में चतुरु डेरी वाले,संजय ज्वेलर्स, राधे पंसारी, पवन जैन बिजली वाले, साहू जूस वाले सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।