उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर ने सुरक्षा व कोरोना एडवाइजरी की पालना के दिए निर्देश
बयाना,भरतपुर,राजस्थान
बयाना (24 अगस्त)। बरसात के मौसम में यहां के विभिन्न प्राकृतिक व रमणीक स्थलों पर उमडने वाली सैलानीयों की भीडभाड को देखते हुए यहां के उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य की ओर से उनकी सुरक्षा व कोरोना एडवाइजरी की पालना और लोगों की भीड को नियंत्रित करने के उपाए करने के निर्देश दिए गए है। यह निर्देश संबंधित ग्राम विकास अधिकारीयों, हलका पटवारीयों व राजस्व निरीक्षकों सहित संबंधित थाना पुलिस को भी जारी किए गए है। आदेश के अनुसार यहां के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित दर्रबराहना के विशाल झरने,बंधबारैठा बांध, ग्वालखोह, इमलिया कुंड, कस्बे के प्राकृतिक सप्तकुंडों आदि स्थानों पर यह उपाय किए जाने है। ताकि इन स्थानों पर कोई दुर्घटना ना हो सके और संक्रमण फैलने का भी खतरा ना रहे। गौरतलब रहे गत 3 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व पर व गत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के बंधबारैठा बांध में नहाने के लिए उतरे 2 जनों की डूबने से तथा कल रविवार को कामां के गया कुंड में नहाते समय डूबने से दो मजदूरों की मौत हो जाने के बाद जिला पुलिस व प्रशासन विशेष हरकत में आ गया है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट