कामां-ऑनलाइन ठगी करने के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे: दो मोबाइल व दो एटीएम कार्ड व बाइक जप्त
कामां (भरतपुर, राजस्थान) थाना कांमा के बलदेव सिंह साउनि साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर मय जाब्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर अस्पताल कांमा के पास से एक मोटरसाइकिल नंबर 05 पीएस 2539 पर दो व्यक्ति खड़े हैं जो ऑनलाइन ठगी करते हैं ।थाना कामा के बलदेव सिंह सउनि मय जाब्ता के बताए हुए सांकेतिक स्थल पर पहुंचे पुलिस को देख उक्त व्यक्ति भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिया उक्त व्यक्ति व्यक्तियों से पूछताछ की तो बताया कि शाहरुख पुत्र सवीर उम्र 22 साल व जुवेद पुत्र आस मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी नंदेरा बास थाना कामा का बताया। उक्त व्यक्तियों की जांच करने पर उनके कब्जे से दो मोबाइल दो एटीएम को जप्त किया गया । उक्त व्यक्तियों से दोनों एटीएम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों एटीएम दिलसाद पुत्र रफीक उर्फ रफफी जाति मेव निवासी गावड़ी थाना जुरहरा व तौफिक पुत्र आसू जाति मेव निवासी नगला कुंदन थाना जुरहरा ने एटीएम से पैसे निकालने के हमें ₹1000 का लालच देकर भेजा था। दिलसाद व तौफिक कोरियर द्वारा फर्जी एटीएम मंगवाते हैं तथा अन्य मोबाइल एप्पस के माध्यम से सस्ते व लुभावने विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर के देश भर के भोले भाले लोगों से आनलाइन ठगी का कार्य करते हैं। उक्त संम्वन्ध में थाना कांमा में मुकदमा नंबर 557/22 धारा 419, 420 ,467, 468, 471, 120, आईपीएस में दर्ज कर आरोपी शाहरुख पुत्र सब्बीर उम्र 22 साल ब जुवेद पुत्र आस मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी नन्देरावास थाना कांमा को गिरफ्तार किया गया है। टीम में दौलत कुमार पुनि थानाधिकारी कामा, बलराम एचसी, रामवीर एसआई साइबर सेल भरतपुर ,नरेश का नि,साइबर सेल भरतपुर बल्देव सिंह एएसआई अमरसिंह का नि, यतेन्द्र सिंह कानि चुन्नी सिंह कानि , प्रेमचंद कानि साईवर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर सम्मिलित रहे।