जलदाय विभाग की गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई बनी लोगो के आफत: नल के पानी मे सप्लाई के दौरान निकला सपोला
भरतपुर जिले के नगर कस्बे के कुमार मोहल्ले में जलदाय विभाग की और से जलापूर्ति के दौरान एक सांप का बच्चा निकलने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया आपको बताने की बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे कुमार मोहल्ले में पेयजल सप्लाई के दौरान कुमार मोहल्ले के निवासी चंद्रपाल प्रजापत के मकान में लगे नल में पानी के साथ सपोला आगरा अभी बर्तन पर नजर पड़ते ही उसकी पत्नी ने भागकर परिजनों को पानी में सांप का बच्चा निकलने की बात कही ऐसे में आसपास की महिलाएं एकत्रित हो गई जलापूर्ति में सांप का बच्चे को देखकर उपभोक्ताओं ने जलदाय विभाग की अनदेखी पर रोष जताया वहीं उपभोक्ता चंद्रपाल प्रजापत द्वारा बताया गया कि कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से 1 दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाती है कई बार गंदा वह कीचड़ युक्त पानी आने से परेशानी बनी रहती है जिसको लेकर काफी बार संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन गंदे पानी की समस्या में सुधार अभी तक नहीं हो पा रहा है जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है