जनरल स्टोर की दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम: 5000 रूपये के नोटों की माला चुरा ले गए चोर
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर की दुकान में शातिर चोरों ने ने बस स्टैंड पर फल फ्रूट की दुकान से त्रिपाल को लेकर आए उसके बाद त्रिपाल को दुकान की शटर के आगे ढकने के बाद शटर स्प्रिंग को हटाकर शटर को दो जगह से तोड़कर दुकान में किया प्रवेश । जनरल स्टोर की दुकान में रखी 5000 की नोटों की माला को चोरी कर ले गए चोर । सुबह जब दुकानदार राजेंद्र गुप्ता ने 8 बजे के करीब दुकान पर आकर देखा तो दुकान के आगे त्रिपाल लगा हुआ था । त्रिपाल हटाकर देखा तो दुकान की शटर टूटी हुई थी । जिसकी सूचना पुलिस थाना रामगढ़ पर दी । थाने से एएसआई बंसीलाल पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । दुकान में अंदर घुस कर सामान को चेक किया तो 5000 की नोटों की माला गायब थी और छोटे-मोटे सामान भी गायब था। जनरल स्टोर के मालिक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह आकर देखा कि दुकान के आगे त्रिपाल लगा हुआ था। त्रिपाल हटाकर देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ था। शटर को भी स्प्रिंग से अलग हटा रखा था। दुकान में से लगभग ₹5000 की चोरी का अनुमान है क्योंकि दुकान में नोटों की माला रखी हुई थी ग्राहक को देने के लिए बाकी मालाओं को घर पर ले गए थे । दुकान पर तीसरी बार चोरी हुई है। पुलिस थाने को सूचना कर दी है पुलिस मौके पर आकर नक्शा मौका बना कर ली गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ रामगढ़ थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया है ।
राजेंद्र गुप्ता जनरल स्टोर दुकान के मालिक जनरल स्टोर के मालिक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह आकर देखा कि दुकान के आगे त्रिपाल लगा हुआ था। त्रिपाल हटाकर देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ था। शटर को भी स्प्रिंग से अलग हटा रखा था । दुकान में से लगभग ₹5000 की चोरी का अनुमान है क्योंकि दुकान में नोटों की माला रखी हुई थी ग्राहक को देने के लिए बाकी मालाओं को घर पर ले गए थे। दुकान पर तीसरी बार चोरी हुई है। पुलिस थाने को सूचना कर दी है पुलिस मौके पर आकर नक्शा मौका बना कर ली गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ रामगढ़ थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया है ।