श्रीमद्भागावत में रुक्मिणी मंगल विवाह की कथा सुनाई
बड़ौदामेव (अलवर, राजस्थान/ रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती ग्राम ईमलाली में श्री राधा कृष्ण मंदिर पर संगीत मय श्रीमद्भागावत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज शुक्रवार को रुक्मिणी मंगल विवाह की कथा सुनाई गई। कथा वाचक सूश्री सोनू शरण किशोरी काला पहाड़ बहडखो वृंदावन धाम के द्वारा रुक्मिणी मंगल विवाह की कथा सुनाई गई।तन्विक शर्मा मेकप आर्टिस्ट के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ईमलाली के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्री राधा कृष्ण मंदिर पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन 25 जून रविवार से 1 जुलाई शनिवार तक किया जा रहा है जिसमें कथा दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक सुनाई जा रही है। कथा का समापन 1 जून शनिवार को किया जाएगा तथा समापन के पश्चात 2 जून रविवार को हवन यज्ञ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।जिस में आस पास के गाँवो के भक्तगण हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण करेंगे।