संचालक मंडल राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें तो घाटे में नहीं जा सकती समिति: लाभांश वितरण समारोह में एक लाख 62 हजार रुपए का चेक सौंपा

Jun 30, 2023 - 16:51
 0
संचालक मंडल राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें तो घाटे में नहीं जा सकती समिति:  लाभांश वितरण समारोह में एक लाख 62 हजार रुपए का चेक सौंपा

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मंडल राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें तो किसी भी सूरत में समिति घाटे में नहीं जा सकती। यह बात अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां व प्रबंध निदेशक सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक लिमिटेड अलवर इन्द्र सिंह ने लाभांश वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।
उन्होंने कहा कि अपनी पारी की शुरुआत खैरथल से हो रही है। यहां की सहकारी समिति प्रारंभ से ही आदर्श समिति रही है। जिसकी बदौलत इस वर्ष भी फसली ऋण से जिले में प्रथम स्थान पर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया। खैरथल ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से कस्बे के इस्माइलपुर रोड स्थित होटल ग्रीन लैण्ड में आयोजित लाभांश वितरण समारोह में व्यवस्थापक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग एक हजार सदस्य 16 लाख 87 हजार रुपए वितरण योग्य है।
वर्ष 2011 से वर्ष 2022 तक के नौ प्रतिशत लाभ के चेक एक जुलाई से वितरित किए जाएंगे।जिसके तहत बीस सदस्यों को मौके पर ही चेक प्रदान किए। वहीं मुख्य अतिथि को राज्यपाल के नाम एक लाख 62 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। समिति अध्यक्ष सुमित रोघा सहित संचालक मंडल सदस्यों ने आगुंतकों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर समिति के उप रजिस्ट्रार नरेश शुक्ला, प्रवीण कल्ला, पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल रोघा, उपाध्यक्ष रोशन लाल यादव, बैंक प्रबंधक शेष कुमार शर्मा, कपिल शर्मा मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में आसपास की सहकारी समितियों के लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................