पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सकट,अलवर
सकट 18 अगस्त कस्बे के राजकीय अंबेडकर छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भवन परिसर में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रावास अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया इस दौरान छात्रावास परिसर में छाया एवं फलदार एक दर्जन से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर आयोजना विभाग के मूल्यांकन अधिकारी राकेश सिंघारिया ने कहा कि हरियाली से खुशहाली संभव है। पौधों से ऑक्सीजन मिलती है प्रत्येक मनुष्य को एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पेड़ों के कारण ही बरसात आती है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर आयोजना विभाग के अनुसंधान अधिकारी रोहित, विनोद, कमल सिंह चौधरी, कृष्ण अवतार जैमन सहित छात्रावास के छात्र मौजूद रहे।