वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है महात्मा गांधी - हिमांशु शर्मा
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशन में रामगढ़ में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गयाl इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने उपस्थित गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है महात्मा गांधी के दिखाए हुए रास्ते पर सभी को चलना चाहिएlऔर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है,लेकिन पराजित नहीं! शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले अलवर जिले में उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए आज रामगढ़ में शिविर का समापन कियाl
महंगाई राहत शिविर में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गैर सरकारी सदस्यों एवं गांधी कार्यकर्ताओं ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया एवं आगामी राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय आजादी के महानायक ओपन महानायक फोन पर किए गए कार्यक्रमों सराहा गया l एवं आगामी ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों के चयन पर चर्चा सहित बजट घोषणा 2023 महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र की स्थापना के संदर्भ में निर्देश प्रदान किएl
पूर्व प्रदेश सचिव अजीत यादव ने आजादी के महानायकों पर प्रकाश डाला! प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बलराम यादव ने गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना खड़क बिना ढाल के अंग्रेजों की गुलामी से भारत को मुक्त कराया! प्रधान डॉ विनोद कुमार सांगवान ने कहा कि शांति एवं अहिंसा से ही सभी का भला हो सकता है! इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक रामगढ़ राम प्रसाद बेरवा एवं प्रहलाद राजपूत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांधी कार्यकर्ता निरंतर घर-घर पहुंचा रहा है! इस अवसर पर, बक्शानंद भारती, नवीन जेवरिया इस्माइल खान,अतुल नाथ योगी, विजय कांत शर्मा सुनीता देवी रणवीर सिंह कालूराम देव प्रकाश शर्मा कविता पूनम यादव अनिता शशिबाला मुकेश दीपक कुमार कुमारी देवी ओम प्रकाश यादव राकेश कुमार सिंह गजेंद्र सिंह मोहित कुमार मदन लाल दीपक शर्मा कुलदीप सहित अनेक गांधी कार्यकर्ता गण उपस्थित थेl जिले से आए गांधी कार्यकर्ता अतुल नाथ योगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांधी भजन सुना कर प्रस्तुति दी एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कियाl
प्रमुख रूप से इस अवसर पर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांधी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की इस अवसर पर सभी गांधी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया!