विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर हरेंद्र सिंह जिला एवं सेशन न्यायाधीश अलवर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के मुख्य आतिथ्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मीना अवस्थी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरिता धाकड़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कठूमर द्वारा की गई। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट कठूमर सुश्री प्रिया यादव, उपखंड मजिस्ट्रेट लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक अशोक सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए आह्वान किया गया। श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सेवा सहित प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे पीड़ित पतिकर स्कीम, घरेलू हिंसा अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गई। इस से पूर्व पैरालीगल वालंटियर भर्ती 2030 हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार भी लिए गए।
इधर बार संघ अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में जिला एवं न्यायाधीश अलवर हरेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर में राष्ट्रीय लोक अदालतों एवं विधिक जागरूकता शिविर में भाग लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिवक्तागण को जिला न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।