रा. बा. सीनियर स्कूल हरसाना मे शहीद दिवस पर हुआ रामधुनी व प्रार्थना सभा का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसाना में नवीन शर्मा के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण कर व राम धुन गाकर बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में कार्यक्रम रखा। गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक नवीन शर्मा व सहसंयोजक लाल मोहम्मद ने बच्चों को राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी ।इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। गांधी के विचारों को अपने जीवन में ग्रहण करने की प्रेरणा दी । बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजलाल ने भी बच्चों को संबोधित किया इस मौके पर नवीन शर्मा, लाल मोहम्मद, प्रियंका राजोरिया, मुरारी लाल, विनीता गुप्ता ,राजेंद्र जैन, मुंशी राम ,आसाराम ,बृजेश सिंह, मनीषा मीणा राजेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।