भाजपा द्वारा लाभार्थी किसान सम्मेलन का अलावडा में किया गया आयोजन

Jun 28, 2023 - 17:56
Jun 28, 2023 - 18:01
 0
भाजपा द्वारा लाभार्थी किसान सम्मेलन का अलावडा में किया गया आयोजन

रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत रामगढ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा अलावडा में लाभार्थी किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगदीश सैनी उर्फ छोटू सैनी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोरधन सिशोदिया,पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, ज्ञानदेव आहूजा आदि नेताओं द्वारा भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश सैनी,गोरधन सिशोदिया, नेता सुखवंत सिंह,ज्ञानदेव आहूजा द्वारा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित जनहित की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
आहूजा ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक होने के आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं पेपर आउट तो अन्य प्रदेशों में भी होते हैं जबकि अशोक गहलोत की सरकार के समय 17 में से 11 बार पेपर लीक हुए हैं।और आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में अध्यापक खुले आम कहते हैं कि ट्रांसफ़र के लिए एक लाख से दस लाख रुपये तक की रिश्वत देनी पडती है।

इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। सुखवंत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार जनता को राहत ना देकर राहत की गारंटी कार्ड का दिखावा कर रही है।  साथ ही एक छोटी सी कहानी सुनाई कि एक फकीर ने राजा को गीत सुनाया तो राजा ने इनाम देने की घोषणा की फिर और अच्छा गीत सुनाने पर बड़ा इनाम देने की घोषणा की। जब फकीर को कई दिनों तक इनाम नहीं मिला और फकीर ने राजा से कहा तब राजा ने कहा तुम गीत से मुझे खुश किया मैने इनाम देने की घोषणा तुझे खुश किया अब लेने देनी की बात मत करो। 
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सैनी का साफा बांध तलवार भेट कर स्वागत किया गया इसके बाद ,कार्यक्रम अध्यक्ष गोरधन सिशोदिया,सुखवंत सिंह,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा,हरदेव सिंह सहित मंचासीन सभी अतिथियों एवं अति वशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव,रामगढ विधानसभा के पांचों मण्डल अध्यक्ष देवव्रत, हरिसिंह सोलंकी,राजेन्द्र मिश्रा, राजेश राठी,सचिन पालिवाल,राधे राधे महात्मा सुरेश,पार्षद गगनदीप सिंह,संदेश खण्डेलवाल,हरवीर चौधरी, दीप्तिमय, सुकरम पाल, भगवान सैनी, गोविंद सैनी, सतीश पाराशर, योगेश चौधरी का  अलावडा के शशीकांत शर्मा,चमन शर्मा, भवानी कालरा, मनोज खंडेलवाल सहित ग्रामीणों द्वारा भाजपा का दुपट्टा औढा कर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन में आए लाभार्थियों को भाजपा का दुपट्टा औढा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................