प्रमुख बांधो को डीपीआर में सम्मिलित करने की मांग को लेकर शिष्ठ मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा
राजगढ़ ,अलवर
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला मे आयोजित हुई, जिसमें प्रमुख रियासत कालीन बांधो को डीपीआर मैं शामिल किया जाए , ईसरदा परियोजना से अलवर जिले को जोड़ा जाए , बैठक की- अध्यक्षता करते हुए महंत प्रकाश दास महाराज ने कहा कि अब राजस्थान मे भाजपा की सरकार है डबल इंजन की सरकार अलवर जिले की जनता की पानी की समस्या का समाधान करेगी, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के डीपीआर में क्षेत्र के प्रमुख बांधो को जोड़े जाने की मांग की , उन्होंने बताया वॉटर लेवल गहरा जा चुका है फसल पैदावार नहीं होने की वजह से किसान परेशान है , पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है , अलवर जिला डार्क जोन घोषित हो चुका है , हम अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेंगे , उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के लोगों का एक- शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन देगा , ओर समाधान की मांग करेगा । बैठक में उपस्थित रहे महंत प्रकाश दास महाराज जिला संयोजक ,पूर्व कस्टम कमिश्नर रामकृपाल मीणा, किसान नेता पुखराज गुजर , मोहन बोहरा , नरेंद्र दास महाराज , पहलाद राय सैनी,प्रभु दयाल शर्मा , बाबूलाल शर्मा , प्रदीप महावर ,पवन सिंह नरुका , राजेश ठेकेदार , भगवान सहाय टीआर ए , मीनाक्षी मीणा , पदमा गोयल , राजेश्वरी देवी, प्रीति विजय, सीता जोशी, आदि उपस्थित रहे