सोडावास में युवाओं ने गांधी व शास्त्री को किया याद
अलवर,राजस्थान
खैरथल,:: समीपवर्ती सोडावास कस्बे में रविंद्रनाथ टैगोर लाइब्रेरी में जिला मंत्री भाजयुमो प्रदीप गौतम के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गई! इस मौके पर इस मौके पर भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप गौतम ने महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युवाओं को महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है क्योंकि हम उनके जैसे बन तो नहीं सकते लेकिन उनके बताए मार्ग पर तो चल सकते हैं! उन्होंने कहा कि गांधी ने सत्य अहिंसा शांति और सद्भाव का पाठ पढ़ाया! वही लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया! साथ ही अपनी सादगी एवं ईमानदारी से सार्वजनिक जीवन में श्रेष्ठा के जो प्रतिमान स्थापित किए वे सदा अनुकरणीय रहेंगे! कार्यक्रम में जाट बहरोड मंडल के मंडल महामंत्री आभास शर्मा,लाइब्रेरी संचालक मनोज अंबावत,नितेश अंबावत, मनजीत चौधरी,धर्मपाल,राजकुमार,नरेश गोवर्धन,धर्मेंद्र,सोनू,हेमंत,रमेश, मुकेश,घनश्याम ,अनिल,कृष्ण राठी सहित अन्य युवा उपस्थित रहे
- हीरालाल भूरानी की रिपोर्ट