विद्यालय मे शिक्षकों की कमी: बच्चों व ग्रामीणो ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के ग्राम पंचायत श्हापुर में शिक्षकों की कमी के चलते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संदीप यादव ने बताया कि विद्यालय में ढाई सौ से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत है। लेकिन विद्यालय में केवल 5 ही अध्यापक की नियुक्ति है। जिसको लेकर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है इसको लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय विधायक को अध्यापकों की पूर्ति के लिए कहा जा चुका है लेकिन अभी तक किसी ने स्कूल की ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे आज आक्रोशित ग्रामीण तथा छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बानसूर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की गई उसके पश्चात ग्रामीण माने और स्कूल गेट का ताला खुलवाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।