बानसूर पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार: एक नाबालिक को किया निरूद्ध
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के गांव बालावास में हुई फायरिंग मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बानसूर ,हरसोरा ,थानागाजी सहित पुलिस टीमों का गठन किया गया। तथा मीडिया अकाउंट के माध्यम से आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली गई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन को गिरफ्तार किया गया और एक बाल अपचारी को अनिरुद्ध किया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आरोपियों ने बानसूर के गांव बालावास में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें एक युवक सुनील यादव के पेट में 2 गोलियां लगी थी उसके पश्चात पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना का मौका मुआयना किया था। तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस ने जगह-जगह आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वही पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।