क्षेत्र मे करीब डेढ़ करोड़ रुपए के बिजली बिल बकाया: कटेंगे 2 हजार से ज्यादा कनेक्शन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में विद्युत विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए बानसूर क्षेत्र में बिजली के बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के करीब 20 कनेक्शन काटे गए और 3 लाख रुपए की रिकवरी की गई। सहायक अभियंता सीएस मीणा ने बताया कि बानसूर क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपए बकाया है तथा विभाग अब करीबन 2000 से अधिक कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। जिसकी शुरुआत बानसूर शहर से की गई और आज लाइनमैन संतोष सैनी और एफ आर टी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 20 कनेक्शन काटे गए और ₹300000 की रिकवरी की गई। सहायक अभियंता सी एस मीणा ने बताया कि विभाग की ओर से वक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने पर छूट दी जा रही है। वहीं बिजली विभाग में बिजली का बिल जमा कराने के लिए शनिवार तथा रविवार को भी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे। लोगों से बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना बिजली का बिल जमा करा दें अन्यथा उनके खिलाफ बिजली विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई को लगातार अंजाम देता रहेगा। इस मौके पर हरिओम सैन, राजेश यादव, लाइनमैन भूपेंद्र, योगेन्द्र शेखावत सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।