सरकारी सीनियर स्कूल डगडगा मे समसा से 37.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कमरों का स्थानीय विधायक ने किया शिलान्यास
सरपंच ऋषिराज मीना ने किया विधायक का जोरदार स्वागत सत्कार , विधायक को बैड बाजे के साथ घोड़ी पर चढाकर लाया गया स्कूल तक
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीलपुरखेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगडगा में 37.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कमरों का शिलान्यास शनिवार को क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमे सबसे पहले मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक जोहरी लाल मीणा को बैंड बाजा के साथ घोड़ी पर चढाकर स्कूल तक लाया गया विधायक ने लोगों से अपील की है कि आप कांग्रेस में बोटिंग करे और मुझे दुबारा से राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बना दीजिए फिर मैं सबसे पहले डगडगा में काम करवाउंगा ओर हमेशा जनता की सेवा करता हूं ओर आगे भी इसी तरह से करता रहूंगा । इस दौरान स्थानीय सरपंच ऋषि राज मीणा , स्कूल प्रधानाचार्य बाबूलाल सहित समस्त स्टाफ , डोरोली सरंपच प्रतिनिधि छज्जू सिंह गुर्जर सहित पूर्व सरपंच एवं जिला पार्षद प्रतिनिधी पप्पू राम खड़गपुर एवं मण्डल डायरेक्टर रामस्वरूप डेरा , पूर्व सरपंच रामजीवन , पूर्व सरपंच हरिकिशन मीना सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
मिडिया को यह जानकारी स्थानीय सरपंच रिषिराज मीना के द्वारा व क्षेत्रीय विधायक के पीए मौनू शर्मा ने दी है।
विधायक को ग्रामीण लोगो के द्वारा मंच के माध्यम से अनेक जनहित समस्याओ से लिखित मे अवगत कराया लेकिन विधायक जौहरीलाल मीना ने बताया कि अब तो आचार संहिता लगने वाली है इसलिए कुछ भी काम कराना सम्भव नही है आप फिर दुबारा से विधायक बनाओ तब काम हो सकते है।