भौतिक सत्यापन नहीं कराया तो रुक सकती है पेंशन
अलवर (राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले लोगों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से चेतावनी वापस गई है कि यदि भौतिक सत्यापन नहीं कराया है तो रुक सकती है पेंशन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और स्टेट फ्लैगशिप योजना अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को दिसम्बर 2022 तक भौतिक सत्यापन कराना था। 462030 लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं जिनमें से 177723 लोगों ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। जिसमें रामगढ ब्लाक में शहरी क्षेत्र के 106 और ग्रामीण क्षेत्र के 15917 लोगों ने भी भौतिक सत्यापन नहीं कराया है।
जबकी भौतिक सत्यापन के लिए किसी भी ईमित्र क्योस्क, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगे राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर लगे ई मित्र प्लस सेवा केंद्र पर सत्यापन करवा सकते हैं। राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर लगे ई मित्र प्लस क्योस्क पर फिंगर लगा कर भौतिक सत्यापन निशुल्क कराया जा सकता है। ऐसे पेंशनर जो वृद्धावस्था या शारीरिक अस्वस्थता के कारण निर्धारित अवधि में सत्यापन नहीं करा पाए हैं तो वह पेंशन स्वीकृत करता अधिकारी एसडीओ और बीडियो से लिखित रिपोर्ट के आधार पर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।