चंवरा चौफूल्या में पाले से खराब फसलो की सही गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर किसानो की हुई बैठक
किसानों ने कहा सरसों की फसल में 80-90 प्रतिशत खराब लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी दिखा रहे हैं 50-60% ही खराब
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के चौफूलया बस स्टैंड पर मंगलवार को सरसों की फसल में पाले से अधिक खराबे को लेकर व्यापार व किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष नत्थूराम सैनी की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। बैठक में बताया कि सरसों की फसल में 80-90 प्रतिशत पाले से खराब हो गई। जबकि गिरदावर ,पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक 50-60 प्रतिशत खराब बता कर गलत आकलन कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों से मांग की है कि समय रहते हुए भी प्रत्येक खेत में मौके जाकर जनप्रतिनिधियों व किसान को साथ लेकर खराब हुई फसल की गिरदावरी पर हस्ताक्षर करा कर लाएं और सही आकलन करें। गिरदावरी सही नहीं की गई तो किसान 30 जनवरी को चंवरा चौफूल्या पर धरना प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे। बैठक में झंडू राम सैनी पौख, सरदारा राम सैनी गुड़ा, ओम प्रकाश सैनी पौख ढहर, भागीरथ मल किशोरपुरा, राकेश पौख,मोबता राम चंवरा, छोटू राम सैनी,भागा राम, इंदर सिंह पौख, मूलाराम गुर्जर ,जीतू राम, पप्पू राम सैनी आदि मौजूद थे।