चंवरा के पंचमुखी बालाजी मंदिर के पलटूदास अखाड़े में 2 जून को निकलने वाली कलश यात्रा को लेकर तैयारियां जोर शोर से
उदयपुरवाटी / चंंवरा / सुमेर सिंह राव
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पलटूदास अखाड़े के मोरिंडा धाम में गंगा दशहरे के मेले पर 2 जून को निकलने वाली कलश यात्रा को लेकर कमेटी के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। दो दिन से लगातार महिलाओं के लिए करीब 11सौ कलश तैयार किए रहे हैं जिन पर पुताई कर लेख प्रिंट किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह उपखंड क्षेत्र में पहली कलश यात्रा होगी जो 8 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जिसमें तकरीबन 2000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
9 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले से पूर्व 2 जून को सुबह 7:15 बजे चंवरा के ठाकुर जी मंदिर से संत महात्माओं के सानिध्य में निकलने वाली यह भव्य कलश यात्रा चोफूल्या बस स्टैंड से किशोरपुरा गांव होते हुए मोरिंडा धाम पहुंचेगी। आश्रम पर इन दिनों समय-समय पर प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, डॉक्टर सांवरमल सैनी, शम्भू दयाल सैनी, राधेश्याम, हनुमान गुर्जर, विक्रम, मूलचंद सैनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, छाजूराम सैनी, धवल कुमार बीछवाल, शीशराम रावत, महेश, महिपाल, राजेश, नत्थूराम सैनी सहित कई भक्त सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।