पूर्व विधायक रामेश्वर लाल सैनी की नवी पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 115 यूनिट रक्त हुआ संग्रहण
बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी..... मंगल चंद सैनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,. राजस्थान/सुमेर सिंह राव ) कस्बे में शाकंभरी रोड पर रामेश्वर सैनी स्मृति स्थल पर पूर्व विधायक रामेश्वर लाल सैनी की नवी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया जिस पर श्रद्धांजलि सभा मैं डॉक्टर हरि सिंह गोदारा ,मंगल चंद सैनी ,डॉ मुकेश बागड़ी, मोतीलाल सैनी, मोहर सिंह सोलाना , पूर्व प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बाडीवाल सहित आए हुए अतिथियों ने स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l शाकंभरी रोड पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गायों को गुड व दलिया भी खिलाया गया lविशाल रक्तदान शिविर में 115 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया l
रामेश्वर लाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l रक्तदान शिविर में डॉक्टरों की टीम ने मरीज को निशुल्क परामर्श दिया l बड़ा गांव निवासी रिटायर्ड तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा की पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे l सूर्य विधायक रामेश्वर लाल सैनी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता मीनू सैनी एवं केसर देव सैनी ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान पूर्व सरपंच झाबरमल ,राजकुमार सैनी , राकेश जमालपुरिया, पीसी कटारिया, जोगिंदर, सतीश, रामकरण सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ,कालूराम मेघवाल ,हरचरण मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल ,मनोहर गुर्जर, राजूराम ,प्रवीण मिश्रा ,एडवोकेट मोतीलाल सैनी, हंसा वर्मा ,उमेद कुमार, बद्री पापड़ा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l