गुडा़ के जागीरदारा में 20 वर्ष से विवादित रास्ते का ढाणी के लोगों ने आपसी समझाइश से कराया निपटारा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुडा़ गाॅव की जागीरदारा वाली ढाणी में करीब 20 वर्षों से विवादित रास्ते के प्रकरण के निस्तारण का मामला सामने आया है ढाणी के जागरूक समाजसेवीयों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रोहिताश सैनी के प्रयासों से जागीरदारा वाली ढाणी से गोरीसिंह वाली ढाणीं तक जाने वाले प्रमुख रास्ते का हाथों हाथ ढाणीं के लोगों की सहमति से रास्ता निकाला गया इसमें ढाणी के उद्धमी रमेश शर्मा,उमेश शर्मा,सांवरमल शर्मा जैसे लोगों ने आगे आकर इस विवादित रास्ते का निपटारा करवाया गौरतलब है की यह रास्ता राजनीति के चलते अधर झुल में पडा़ हुआ था पिछले दिनों इस रास्ते को लेकर ढाणी के लोगों ने सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा से मांग की थी जिसके बाद गुढा ने पटवारी को आपसी समझाईस से रास्ता निकालने के आदेश दिये थे आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोर पुरा ने इस कार्य की सराहना करते हुए ढाणी के लोगों को आपस में भाईचारे से रहने की तारीफ की रास्ते के निपटारे को लेकर मंगलवार को ढाणी के लोगों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशीयां मनाई इस मोके पर पटवारी रामसिंह जाट,सुगना राम गुर्जर, ताराचन्द शर्मा, मुलचन्द, नरेश योगी, सुरेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा, रमेश शर्मा, उमेश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मोजुद रहे