नौरगपुरा के बुढ वाले बालाजी मेले में कुश्ती दंगल आज, महिला व पुरुष पहलवानों द्वारा दिखाए जाएंगे दांवपेच
सीएम के सलाहकार एवं विधायक डॉ जितेंद्र सिंह करेंगे 3 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण
उदयपुरवाटी /बाघोली / सुमेर सिंह राव
नोरंगपुरा की अरावली पहाड़ियों के बीच में बसे बूढ वाले बालाजी मेला रविवार को भरेगा। जिसमें खेतड़ी विधायक मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह मुख्य सड़क से बालाजी मंदिर तक 3 किलोमीटर डामीकरण की विधायक कोष से बनीं नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे। कांग्रेस के संगठन महामंत्री सभाचन्द जाखड़ व मेला कमेटी के सदस्य बाबूलाल कुमावत ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें लेडीस कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होगा। सायं 4:00 बजे से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा व राजस्थान, दिल्ली, यूपी सहित कई अखाड़ों के नामी महिला व पुरुष पहलवान शामिल होंगे। मेले व कुश्ती दंगल का शुभारंभ विधायक डॉ जितेंद्र सिंह बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद में धोक लगाकर करेगें।