निर्झरा धाम आश्रम की पावन धरा पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज 8 मई से: पूरे परवान पर तैयारियां
गांव गांव व ढाणी ढाणी में यज्ञ की तैयारियों को लेकर दिए जा रहे हैं निमंत्रण पत्र
देवताओं को प्रसन्न रखने के लिए ही दी जाती है यज्ञ में आहुति - मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर सराय गांव से एक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित निर्झरा धाम आश्रम के श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज के आश्रम पर 8 मई से 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज शुरू होगा l जिस का समापन 16 मई को होगा l 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि देवताओं को प्रसन्न रखने के लिए ही दी जाती है यज्ञ में आहुति , यज्ञ सेवा समिति के आयोजककर्ता राजकुमार जाखड़, अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया यज्ञ सेवा समिति के सदस्यों के साथ यज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं l यज्ञ को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी में निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं l तो वहीं कई स्थानों पर पोस्टरों का विमोचन भी किया जा रहा है l इस दौरान डॉ रामावतार गजराज ,महेंद्र तेतरवाल, डॉक्टर मोहर सिंह, कैप्टन रामनिवास ताखत, महेंद्र सिंह शेखावत सराय ,सरपंच विजय कुड़ी नापाहाली ,सरपंच दिनेश जाखड़ कोटडा, विनोद, जयदयाल पूर्व सरपंच, सिरोही सरपंच जेपी कस्वा, सहित कई लोग यज्ञ की तैयारियों को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी में यज्ञ की तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हैं l