बाघोली में निशुल्क चिकित्सा शिविर में 75 लोगों को जांच कर दी दवाई: 5 मरीजों को किया जयपुर रेफर
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) बाघोली गांव की शीतला शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को निशुल्क कान ,नाक, गला, हड्डी, स्त्री व जनरल रोगियों का चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें बाघोली व रामनगर गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। शीतला शिक्षण संस्थान के संचालक जय सिंह शेखावत व नागर मल सैनी ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में जयपुर की राधा नर्सिंग होम व जनरल हॉस्पिटल झोटवाड़ा के डॉक्टर टीपी कुमावत, कैंप मैनेजर भवानी सिंह, रोहित सैनी व गुमान सिंह नर्सिंग कर्मियों ने सेवाएं दी। शिविर का शुभारंभ सरपंच जतन किशोर सैनी ने किया। शिविर में 75 मरीजों को जांच कर दवाई दी। गंभीर बीमारी होने पर 5 मरीजों की जांच कर ऑपरेशन के लिए जयपुर रेफर किया। इस दौरान प्रभु राम भगत, पूर्व पंच सा सादूला राम, पंच मूलाराम, श्याम लाल जांगिड़ ,मालाराम, रामनारायण रछोया, कल्लू भगत, सुनीता शर्मा, बसंती देवी, अनिल यादव आदि मौजूद थे।