छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का 15वां तहसील कार्यक्रम हुआ संम्पन: तहसील अध्यक्ष बने कैलाश सुईवाल
अंकित कांटीवाल बने महासचिव
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) कस्बे में छात्र संगठन SFi का 15वा तहसील सम्मेलन तहसील अध्यक्ष-कैलाश सुईवाल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे न्यू कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें तहसील-अध्यक्ष-कैलाश सुईवाल, महासचिव-अंकित कांटीवाल, उपाध्यक्ष-प्रकाश सैनी, अंकित कनवा,भरत कुमावत,श्रीराम सैनी,मीनू सैनी, सयुक्त सचिव-शिवा वर्मा,आकाश सारवान,मोनिका स्वामी समीर अली आदि को बनाया और सदस्य समीर तेली,मोहित वर्मा,रौनक,मनीष,आदर्श,निविन,राजकुमार आदि को बनाया
जिसमे अतिथियों का स्वागत करके उद्धघाटन-भाषण जयप्रकाश पुनिया(पूर्व छात्र नेता Sk कॉलेज)ने दिया उन्होने बताया कि शिक्षा विरोधी सरकार को इस समय इट का जबाब पत्थर से दे।
DyFi जिला उपाध्यक्ष-सन्दीप जीनगर ने बताया कि केंद्र सरकार ने ठेकाप्रथा प्रणाली पर देकर युवाओं का भविष्य खण्डर में डाल रहे है।हमे एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। DyFi जिला उपाध्यक्ष-रामचन्द्र टोडरवास ने संगठन के सविधान ओर उद्देश्य के बारे में बताया। SFi जिला अध्यक्ष-पंकज गुर्जर,सचिन चोपड़ा,निकिता शर्मा,ऋचा गुर्जर,विकाश जेदिया ने संगठन की नीतियों पर विचार विमर्श किया। तहसील अध्यक्ष-कैलाश सुईवाल ने सम्मापन की घोषणा करते हुए बताया कि उदयपुरवाटी मेडिकल कॉलेज,iTi कॉलेज,कृषि विधालय,खेल विधालय के लिए संघर्ष किया जाएगा।