चिड़ावा में कोविड रिलिफ सोसायटी समेत गौसेवकों का किया सम्मान
चिड़ावा (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) लंपी बीमारी की रोकथाम और बीमार गायों के ईलाज के लिए सेवा करने पर कस्बे की सेवाभावी संस्था कोविड रिलिफ सोसायटी समेत अन्य गौसेवकों का सम्मान किया गया। डूंडलोद में हुए सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गौ सेवा समिति के अध्यक्ष संत दिनेशगिरी महाराज थे। इस मौके पर उन्होंने सभी गौसेवकों को आशीर्वाद दिया और गौसेवकों का सम्मान किया गया। आयोजन समिति के संयोजक एवं डूंडलोद जन सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी इंदोरिया ने कोविड रिलिफ सोसायटी के सदस्य तेजप्रकाश सोनी को समिति का सम्मान दिया। इसके अलावा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया, अग्रवाल महासभा चिड़ावा के सक्रिय और वरिष्ठ कार्यकर्ता रजनीकांत ककरानिया पिंटू, सौरभ सुलतानिया व शुभम मोदी मीनू का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर युवा कार्यकर्ता सौरभ सुलतानिया ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच समेत बड़ी संख्या में शेखावाटी के विभिन्न स्थनों से आए संतगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गौसेवक मौजूद थे। आपको बता दें कि इन गौसेवकों ने लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक औषधियुक्त लड्डू बनाकर और बीमार गायों के लिए आयुर्वेदिक मल्हम बनाकर फ्री वितरित किया और अभी भी कर रहे है। इन गौसेवकों से प्र्रेरित होकर चिड़ावा की गृहिणियां भी इस अभियान में जुड़ी है।