गुढा गौडजी के समीप लीलां की ढाणी के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत व सात घायल

झुंझुनू स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा, झुंझुनूं जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे मौके पर ,अहीरों की ढाणी में छाया मातम

Apr 20, 2022 - 03:17
 0
गुढा गौडजी के समीप लीलां की ढाणी के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत व सात घायल

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी  उपखंड क्षेत्र के गुढा गौडजी के पास स्थित  झुंझुनू रोड़ स्टेट हाईवे 37 पर लीलां की ढाणी के पास हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 10 लोग घायल हो गए। यह परिवार बुजुर्ग गिरधारी लाल यादव की मृत्यु के उपरांत सारे क्रिया कर्म करने के बाद लोहार्गल तीर्थ पर स्नान करने के लिए गए थे।

लोहार्गल से वापस आते समय इनकी पिकअप गाड़ी दो वाहनों को ओवरटेक करते समय खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से यह भीषण हादसा हो गया। सूचना मिलते ही झुंझुनू जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी , झुंझुनू पुलिस अधीक्षक, उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ,एडिशनल एसपी ,नवलगढ़ सीईओ सतपाल सिंह, उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ,एवं गुढा गौडजी एस .एच .ओ संजय वर्मा भी अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे l

मृतकों में सुमेर पुत्र गिरधारी लाल यादव उम्र 50 वर्ष, कैलाश पुत्र गिरधारी लाल यादव उम्र 45 वर्ष, मनोहर लाल पुत्र प्रभात राम यादव उम्र 46 वर्ष, राजबाला पत्नी सुमेर यादव उम्र 46 वर्ष, नरेश पुत्र श्रवण कुमार यादव उम्र 18 वर्ष, भंवरलाल पुत्र राजपाल यादव उम्र 35 वर्ष, अर्पित पुत्र श्योकरण यादव उम्र 13 वर्ष, कर्मवीर पुत्र सुमेर यादव उम्र 20 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह परिवार कृष्ण नगर अहीरों की ढाणी तन बड़ाऊ तहसील खेतड़ी के रहने वाले हैं।

घायलों में सावित्री पत्नी श्रवन कुमार यादव, लक्ष्मी पत्नी सत्यवीर यादव, जीवनी पत्नी रामजी लाल यादव, कमलेश पुत्र गिरधारी लाल यादव, राहुल पुत्र समीर कुमार यादव, अंकित सहित 10 जनों को झुंझुनू रेफर किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सावित्री पत्नी श्रवन कुमार यादव उम्र 35 वर्ष, राहुल पुत्र सुनील यादव उम्र 16 वर्ष, अंकित उम्र 18 वर्ष निवासी नारनौल ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 1:30 बजे गुढ़ा गोड़जी की तरफ से सवारियों से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी जिसके चालक ने अपने आगे चल रहे दो वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश में होटल के पास खड़े सीमेंट के कटो से भरे एक ट्रैक्टर आरजे 18 आरबी 8113 से टकरा गई।

ट्रैक्टर चालक उस समय होटल में चाय पी रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही तीन-चार सवारियां पिकअप से सड़क पर गिर पड़ी इसके बाद पिकअप 3 पलटी खा गई। पलटी खाने से उसमें सवार लोग लगने से घायल हो गए। पिकअप में चालक समेत 18 लोग सवार थे। घायलों को तुरंत लोगों ने निजी वाहनों से गुढ़ा गोरजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने आठ को मृत घोषित कर दिया l समाचार लिखे जाने तक इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का गुढा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है