डीग की आठ ग्राम पंचायतों को नगर व सीकरी में जोड़ने का किया विरोध, जाटोली थून में आयोजित हुई पंचायत
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखण्ड के गांव जाटौली थून में स्थित कचैहरी पर मंगलवार को करन फौजदार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में राज्य सरकार के द्वारा बिना सहमति के सीकरी को पंचायत समिति बनाकर डीग की 8 पंचायतों को नगर व सीकरी में जोड़ने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।
पंचायत में जिला परिषद सदस्य मोहना गुर्जर एवं अन्य वक्ताओं ने डीग पंचायत समिति के विभाजन को गलत बताते हुए गांवों के पंच पटेलों के सामने सरकार के निर्णय के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने व निर्णय के विरुद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर पंचायत में उपस्थित सभी पंच पटेलों ने एक स्वर में सहमति जताई। पंचायत में रतीराम फौजदार,करतार सिंह पूर्व सरपंच गोरधन सिंह एवं बदले जाटव ,जोगेन्दर सिंह,सतवीर सिंह,भगवत पंडित आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा राज्य सरकार जब परिसीमन कर रही थी तब परसीमन आयोग एवं मंत्री मंडलीय समिति ने डीग क्षेत्र की जनता जनार्दन की आपत्तियों को स्वीकार करते हुए सीकरी पंचायत समिति को रद्द कर दिया था। अब सरकार विधायक के दबाब में आकर बिना जनता से बात किये एवं नियम कानूनों का उल्लघंन करते हुऐ डीग पंचायत समिति की आठ पंचायतों को नगर व सीकरी पंचायत समिति में मिलाकर जनता के ऊपर अपना निर्णय थोप कर वर्तमान जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जावेगा। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परसीमन के खिलाफ आपत्तिया दर्ज करा कर इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन किया जाबेगा। जिसकी तारीख व रणनीति शीघ्र सर्व समाज की महापंचायत कर घोषित की जाएगी।