भाजपा सांसद हेमा मालिनी ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा करते हुए पहुंची डीग
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में कराया जावेगा बेहतर सुविधाओं का विकास
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैनमथुरा की भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा देती हुई मंगलवार को जलमहलों की नगरी डीग पहुची। सांसद बनने के बाद वह पहली ब्रज चौरासी कोसीय परिक्रमा दे रहीं हैं। उन्होंने यंहा ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर में भगवान लक्ष्मण जी उर्मिला जी और राम लला के किये दर्शन कर मंदिर महंत मुरारी लाल पाराशर के मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। महंत पाराशर ने उन्हें ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर व बृज 84 कोस परिक्रमा के महत्व एवं परिक्रमा में पड़ने वाले कृष्ण लीला स्थलों के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पृर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में सांसद हेमा मालिनी का गर्म जोशी से स्वागत किया।सांसद की ब्रज चौरासी कोस यात्रा का आज तीसरा दिन था। यात्रा के अगले पड़ाव में वह आदिबद्री धाम पहुँचकर बद्रीनाथ , केदारनाथ मंदिरों के करेंगी दर्शन करेंगी। सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि ब्रज धरा अत्यंत पावन है यहां के कण-कण में आज भी कान्हा की बांसुरी की तान और राधा रानी की पायल की रुनझुन सुनाई देती है । उन्होंने कहा कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में कमियों व अव्यवस्थाओं को दूर कर परिक्रमार्थी यो के लिए बेहतर सुविधाओ का विकास कराया जावेगा । उन्होंने ब्रज चौरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग में विकास के लिए राजस्व अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को देखने के लिए इस मौके पर कस्बेवासियों की उ भीड़ उमड़ आई थी । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता दाऊ दयाल नसवारियां, पूर्व पार्षद सोमनाथ गुप्ता भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ आकाश गुप्ता, बंशिल खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।