भरतपुर जिले के बयाना कस्बे की खास खबरे 09-फरवरी-2022
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)
- ट्रैक्टर छीनने की सूचना पर पुलिस की हुई रातभर कवायद
बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडो में बयाना बसेडी रोड पर बीती रात्रि को अज्ञात बदमाश बसेडी क्षेत्र के निवासी एक ग्रामीण का ट्रैक्टर उस समय हथियारो का भय दिखाकर छिना ले गए। जब यह ग्रामीण बसेडी की ओर से ट्रेक्टर ट्रॉली में बजरी ले जा रहा था। सूचना पर पुलिस थाना गढीबाजना की ओर से रातभर बीहडों में बदमाशों व ट्रेक्टर की तलाश में रातभर कॉम्बिंग की गई वहीं कोतवाली बयाना कि ओर से भी रातभर नाकाबंदी की गई।
- ग्रामीणों ने कलैक्टर को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास बनवाने की मांग की
बयाना उपखण्ड के गांव सिकंदरा व लोहटवाडा के ग्रामीणों ने जिला कलैक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपकर गांव सिकंदरा व लोहटवाडा के निकट स्थित रेलवे फाटक नम्बर 215 व 216 के पास रेलवे का अंडर बायपास रास्ता बनवाए जाने की मांग की है। यह दोनों गेट काफी समय से बंद बताए। ज्ञापन में बताया है कि गेट बंद होने व अंडरपास रास्ता नही होने से अब ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है और कई गांवो का आपस में आवागमन व वाहनों का भी आना जाना बंद हो गया है। यह गांव स्टेट हाइवे के नजदीक है। फिर भी अब उनका आवागमन बंद होने से मरीजों व प्रसूता महिलाओं को भी अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिती में ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर रेललाईन पार करके पैदल जाना आना पडता है। ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण नही कराने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपते समय रामप्रकाश, मुकट,गोविंदसिंह, दामोदर, आदि भी मौजूद रहे।
- रिटायर्ड थानेदार का ट्रेक्टर चोरी मामला दर्ज
बयाना क्षेत्र के गांव खेडली गडासिया में घर के नौहरे में खडे एक रिटायर्ड थानेदार के ट्रेक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। काफी तलाश के बाद भी चोरी गए ट्रेक्टर का पता नही लग सका है। पीडित हरीचंद की ओर से बुधवार को पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका मैसी ट्रेक्टर घर के नौहरे में खडा था। जिसको अज्ञात चोर बीती रात्रि को चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट में गांव निवासी एक जनें पर चोरी कराने की आशंका भी जाहिर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।