बयाना में 10 और कोरोना पोजिटिव पाए, अब तक 263
बयाना भरतपुर
बयाना 30 जुलाई। बयाना में कोरोना संक्रमण प्रभावित लोगों की संख्या दिनों दिन बढते जाने से यहां काफी हलचल का माहौल है। फिर भी लापरवाह लोग अपनी आदतों से बाज नही आ पा रहे है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना पोजिटिव के 10 और नए मामले सामने आने के बाद अब यह आंकडा 263 पोजिटिव लोगो की संख्या को पार कर गया है। 10 नए पाए गए पोजिटिव मामलों मे यहां के पुलिस उपअधीक्षक खींवसिंह राठौर सहित कस्बे की अनाज मंडी से चार जनें, सुनारगली से दो जनें, सुभाषचैक से एक जना व गांव बागरैन व मांगरैन खुर्द से एक एक जना बताए है। पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद विशेष देखरेख में होम क्वारेटाइन किया गया है। वहीं बयाना में अब तक तीन चिकित्सकों व आधादर्जन से अधिक चिकित्सा कर्मीयों एवं कई पुलिसकर्मीयों में कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद अधिकांश जने रिकवर होकर स्वस्थ हो गए है। किन्तु यहां के चिकित्साप्रभारी अधिकारी रहे डाॅ.भरतमीणा को गुरूवार को जयपुर में आईसोलेशन के दौरान सांस में तकलीफ की शिकायत होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है जिनकी वहां विशेष देखरेख और उपचार जारी है। बयाना में कोरोना संक्रमण के चरम के दौरान फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाने वाले चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा व पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर के स्वास्थ्य को लेकर भी अब लोगों में बैचेनी का माहौल है। नागरिकों की ओर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाऐं की जा रही है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट