कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग बढाई
बयाना भरतपुर
बयाना 30 जुलाई। मीडिया में खबर आने के बाद सक्रिय हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अब यहां संदिग्ध मरीजों व बैंक एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिकों, कोर्ट कैम्पस के लोगों आदि की आवश्यक रूप से जांच के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह गुर्जर ने बताया कि अब अस्पताल में जांच व परामर्श एवं उपचार के लिए आने वाले मरीजों में से खांसी,जुकाम, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की आवश्यक रूप से कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग किए जाने, इनके अलावा गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष आयु से कम छोटे बच्चों, व 60 वर्ष आयु से अधिक के बुजुर्गों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सभी बैंकों के सभी कार्मिकों, कोर्ट परिसर के सभी कार्मिकों आदि की जांच के लिए भी सैम्पलिंग कराए जाने के निर्देश देते हुए इस कार्य में सभी लोगों से सहयोग का आव्हान किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना की सैम्पलिंग से झिझकने या डरने के बजाए सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। इससे उनकी खुद की व उनके परिवार और आसपास के सभी लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। गौरतलब रहे बयाना में अब तक केनराबैंक, पीएनबी बैंक, सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक सहित विभिन्न बैंक शाखाओं में एक दर्जन से अधिक बैंककर्मीयों के कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। फिर भी अन्य बैंककर्मी अपनी जांच कराने से कन्नी काट रहे है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयंिसंह के अनुसार सभी बैंककर्मीयों को दो दिवस में अपनी कोरोना जांच के लिए आवश्यक रूप से सैम्पलिंग कराने को कहा गया है। वहीं बयाना उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना सैम्पलिंग का कार्य तेजी से शुरू किया गया है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट