बॉडी बिल्डर चेपियनो ने गोल्ड व सिलवर मेडल जीतकर किया पहाडी का नाम रोशन
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) बेट लिफिटंग के खेल ही खेल में चेैपिँयन बने पहाडी निवासी रवि सेनी व कृष्ण कांत कटारिया ने दिल्ली मे नेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेकर गोल्ड व सिल्वर मैडलजीत कर पहाडी क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।जीत की खुशी मे कस्बे में रैली, सम्मान समारोह थमने का नाम नही ले रहे है।
पहाडी निवासी रवि कुमार सेनी पुत्र तोताराम सेनी व कृष्णकांत कटारिया पुत्र मामचंद कटारिया दोनो गहरे दौस्त है। इनकी एक मित्र मण्डली की टोली को जीम जाने के साथ वैट उठाने का शौक परवान था।
भारी भरकम पत्थर आदि उठाते उठाते सौ किलो तक के बजनी पत्थर उठाने लगे इसी शौक चलते दिल्ली में चाचा सुुरेश के पास रहकर प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रयास शुरू कर दिये।इन्होने गत दिनो एशियन स्र्पोट फेडरेशन की ओर से दिल्ली के प्रगति स्टेडियम में नेशनल बॉडी लिफिटंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कृष्ण कांत ने१३० किलो बंजन उटाकर गोल्ड मेडल जीता है। जिसमें सस्ंथा ने प्रतीक चिन्ह एंंव सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।इनके साथी रवि सेनी ने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।कस्बे में दोनो का जगह जगह भव्य स्वागत समारोह किया जा रहा है।