कोलेज विधार्थीयों को दी अस्थाई क्रमोन्नती
बयाना भरतपुर
बयाना 22 जून। यहां के राजकीय महाविधालय में अध्ययनरत बीए व बीकाॅम प्रथमवर्ष के विधार्थीयों को द्वितीय वर्ष व द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विधार्थीयों को तृतीय वर्ष में अस्थाई रूप से क्रमोन्नत किया गया है। परीक्षा प्रभारी महेन्द्र कुमार के अनुसार यह क्रमोन्नती राज्य सरकार व काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार दी गई है। इन विधार्थीयों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए अपनी फीस ईमित्र केन्द्र के माध्यम से 30 जून तक जमा करानी होगी। कोरोना संकट के चलते प्रवेश व फीस जमा कराने की सभी प्रक्रियाऐं ओनलाइन सम्पन्न होंगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2019-20 संबंधी में बीए व बीकाम तृतीय वर्ष में अध्यनरत विधार्थीयों की शेष परीक्षाऐं बृज विश्वविधालय की समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न कराई जाऐंगी।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट