वनविभाग की पहाडियों में किए अतिक्रमण को हटाया, मची खलबली

Jun 23, 2020 - 01:54
 0
वनविभाग की पहाडियों में किए अतिक्रमण को हटाया, मची खलबली

बयाना भरतपुर

बयाना 22 जून। कस्बे के प्रसिद्ध प्राकृतिक सप्त कुंडों की ओर की पहाडियों की तलहटी में अतिक्रमण कर वहां मनमाने तरीके से सडक व अन्य निर्माण किए जाने के बाद हरकत में आए वन विभाग के अधिकारीयों ने सोमवार को बुलडोजर मशीनों व पुलिए एवं वनकर्मीयों के जाप्ते के साथ पहुंचकर अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वनविभाग के सहायक वन संरक्षक अभिषेक शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी लाखनसिंह, वनविभाग के सर्वेयर लाखनसिंहसहित पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्रवाही के दौरान वहां काफी हलचल रही और तमाशबीन लोगों की भी भीडभाड हो गई थी।

क्षेत्रीय वनअधिकारी के अनुसार नगरपालिका की ओर से वृक्षारोपण की आड में इन पहाडियों की तलहटी में स्थित वनविभाग के खसरा नम्बर 2779 व 3062 के बडे भूभाग पर अतिक्रमण कर वहां पक्की सडक बनाने सहित अन्य पक्के निर्माण भी कर लिए थे। जिनके लिए वनविभाग या अन्य संबंधित विभागों को ना तो कोई सूचना दी गई ना ही स्वीकृति ली गई थी। इस बावत वनविभाग की ओर से नगरपालिका को कई बार नोटिस भी जारी किए गए थे। जिनका भी जबाब नही दिया जा सका था। इस अतिक्रमण व कार्रवाही को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं है। इन निर्माण कार्यों को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से भी शिकायत की गई थी। बताया यह भी गया है कि इन निर्माण कार्यों पर करोडों रूप्ए व्यय किया जा चुका है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow