जानकी संग विवाह रचा लौटे जगन्नाथ। माता जानकी मुँह दिखाई की रश्म 28 को
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजगढ़ कस्बे में चल रहे सात दिवसीय जगन्नाथ मेले का समापन मंगलवार को जगन्नाथ-जानकी विवाह के साथ सम्पन्न हो गया। गंगाबाग मेला स्थल से भगवान् जगन्नाथ,जानकी संग विवाह रचाकर गाजे बाजे व सैकड़ो बारतीयों संग चौपड बाजार स्थित जगदीश मंदिर लॉट आये। इससे पूर्व रास्ते मे जगह जगह पूजा-अर्चना व पुष्पा वर्षा कर माता जानकी को भावभीनी विदाई दी गई। वही वर पक्ष के मंहत मदनमोहन शास्त्री का भी स्वागत किया गया। भगवान की विदाई के दृश्य को देखने श्रृद्वालु महिला-पुरुषों का सैलाब उमड़ पड़ा व सम्पूर्ण मेला स्थल जय जगदीश हरे के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर महिलाओ की ओर से विदाई गीत गाये गये। महंत पूरण दास व मदनमोहन शास्त्री ने बताया कि बुधवार को माता जानकी की मुॅह दिखाई की रस्म अदा की जायेगी। इस अवसर पर पंडित रोहित शर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष महेंद्र तिवाड़ी, कन्हैयालाल लखेरा, सचिव हरिओम गुप्ता, ऋषभ नाट्या, परमा सैनी, चिराग सैनी, यादराम, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद रहे।