लूट में वांछित आरोपी धारदार हथियार सहित गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी
खैरथल :- राममूर्ति जोशी आईपीएस पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में एवं जयपाल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक स्पेक्टर नीमराणा ताराचंद आरपीएस व्रत अधिकारी व्रत किशनगढ़ बास के पर्यवेक्षण में इलाका थाना में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश वह अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई करते हुए सातिर बदमाश परवेज उर्फ नासिर हुसैन को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह मीणा ने बताया कि एक दिसंबर को शाम 5:00 बजे रसगन मोड़ खैरथल पर मुखबिर खास द्वारा इतना मिलने पर मुलजिम परवेज और नासिर हुसैन पुत्र सावत उर्फ साह मोहम्मद जाति मेव उम्र 26 साल निवासी नागल संतो कड़ा पुलिस थाना खैरथल जिला अलवर को अवैध धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया 2911 2020 को मुलजिम प्रवेज द्वारा कस्बा खैरथल में फुटपाथ पर यूपी निवासी ऊनी कपड़ा विक्रेता के साथ लूटपाट की गई थी वांछित अपराधी था पूर्व में भी दिनदहाड़े बैंक डकैती के संगीन अपराध में जेल में रह चुका है आरोपी प्रवेज सेना से बर्खास्त होने के बाद दहशत फैलाकर अपराध को अंजाम देता था आरोपी लूट में वांछित आरोपी था न्यायालय किशनगढ़ बास से गिरफ्तार वारंट से फरार चल रहा था आरोपी चोरी लूट मारपीट अवैध हथियार सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी परवेज़ को पकड़ने वाली टीम में खैरथल थानाधिकारी दारा सिंह मीणा कॉन्स्टेबल फाहरुख खान शीशराम विजय अजीत संदीप आदि रहे