रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना के मुख्यातिथ्य मे तहसीलदार रैणी ने किया ध्वजारोहण
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे बने हुए स्टेडियम पर खेल मैदान मे बड़ी ही धूमधाम से शुक्रवार को 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
शुक्रवार को बहुत सर्दी का मौसम होने के बावजूद भी देशभक्ति की मन मे उमंग होने के कारण सभी विधार्थी और कर्मचारीगण सुबह समय से पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और प्रसन्नचित मुद्रा मे राष्ट्रीय महा पर्व गणतंत्र दिवस के रूप मे मनाया गया , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी स्थानीय विधायक मांगेलाल मीना रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय तहसीलदार पृथ्वीराज मीना ने की और विशिष्ट अतिथी के तौर पर स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष मीरा शिवचरण सैदावत और स्थानीय प्रधान मीरा मांगेलाल मीना एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी श्रीकांत सैदावत सहित रैणी बीडीओ के रूप मे भूदर मीना व सीबीईओ राजेन्द्र मीना , एईएन शिवराम मीना सहित स्थानीय प्रधानाचार्य व कई गणमान्य लोग रहे।
इस दौरान रैणी तहसीलदार द्वारा ध्वजारोहण किया गया और मुख्य अतिथी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा इसके बाद बालक/बालिकाओ द्वारा देशभक्ति गीतो के साथ अनेक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि 26 जनवरी के इसी दिन 1950 मे हमारे देश का संविधान लागु हुआ था और स्वतंत्रता सेनानियो को याद करते हुए उनकी वीर गाथाऐ भी सुनाई तथा देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमारे शहीद वीरो को भी याद किया तथा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान निर्माण किया गया उनकी इस महान पुस्तक संविधान के बारे मे भी बताया और सम्बोधित किया कि हम जो भी कुछ है वो सिर्फ और सिर्फ संविधान की वजह से ही है , इस तरह से संविधान के महत्व को बताया।
बीजेपी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधी श्रीकांत सैदावत ने भी इस दौरान सम्बोधित कर बताया कि राम राज्य आने वाला है और राम राज्य मे कोई अपराध नही होगा तथा कोई भ्रष्टाचार भी नही होगा , उन्होने बताया कि अब देश मे राम मंदिर भी बन गया है और अब सभी राम भक्त बनकर राम मे विश्वास जागृत होना चाहिए और जब सभी रामभक्त बन जायेंगे तो बुरे विचार किसी के मन मे आयेंगे ही नही और जब बुरे विचार किसी के मन मे नही आयेंगे तो स्वत: ही सभी रामभक्त भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगे तथा अपराध भी स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे।
रैणी नगरपालिका द्वारा इस महापर्व के अवसर पर कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाऐ छाया , पानी , टैन्ट व्यवस्था , बच्चो सहित सभी को मिठाई व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाऐ सुव्यवस्थित रूप से समय से पूर्व ही कर दी गई जिसकी सभी ने प्रशंसा की गई ।
इस दौरान मुख्य अतिथी ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रैणी तहसीलदार ने व सभी विशिष्ट अतिथियो ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी/अधिकारियो को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मेघावी होनहार व नेशनल/राज्य स्तरीय खिलाडियो को भी सम्मानित किया गया तथा बालक/बालिकाओ ने भी अपनी अपनी कलाऐ दिखाई किसी ने गायन के क्षेत्र मे तो किसी ने नृत्य कर तो बैडवादन व ढोल बजाकर अपनी शानदार प्रस्तुतीकरण देकर प्रदर्शन दिखाया।
इस दौरान शारिरिक शिक्षक व अन्य शिक्षको ने भी कार्यक्रम आयोजन मे अच्छा सहयोग देकर बालक/बालिकाओ का मनोबल बढाया तथा अन्त मे कार्यक्रम समापन भाषण देकर बच्चो को मिठाई वितरण कर घर भेजा गया।