सरसों खरीद केंद्र शीघ्र शुरू करवाने की मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) क्षेत्र की कृषि उपज मंडियों में किसानों को सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मिल रहे हैं। इसी के चलते किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचने के इच्छुक हैं। लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक सरसों खरीद केंद्र शुरू नहीं किये गये हैं। जबकि उपखंड क्षेत्र में सरसों की फसल मंडी में आना शुरू हो गया है । राज्य सरकार द्वारा किसानों के लगातार आग्रह के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद इस साल अभी तक शुरू नहीं की गई है। जिससे किसानों की फसल को समय से खरीदा जा सके। एवं किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके। खरीद केंद्रों पर अभी तक संवेदक ने व्यवस्था भी नहीं की है। ऐसे में अधिकांश केंद्रों पर अगले एक-दो दिनो मे खरीद होना अभी मुश्किल है। जिलाधीश अलवर को कृषक गंगा लहरी द्वारा पत्र लिखकर शीघ्र सरसों खरीद केंद्र शुरू करवाने की मांग की है। इधर वस्त्र व्यापार समिति के अध्यक्ष कैलाश बजाज किराना व्यापार समिति संघ के अध्यक्ष सुनील अटोलिया ने कस्बे में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा बुलाई गई उपखंड कार्यालय की बैठक में उपखंड अधिकारी को क्षेत्र में सरसों खरीद केंद्रों को शीघ्र शुरू करवाने को अवगत भी कराया गया।
- कमलेश जैन