शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत मिलावटखोरो पर स्पेशल टीम ने कसा शिकंजा
अलवर,राजस्थान
अलवर ::- जयपुर आईजी एस सेंगाथिर के निर्देश मे मिलावटखोरो पर आईजी की स्पेशल टीम ने कसा शिकंजा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भिवाड़ी में हाइवे पर टैंकरों से दूध चोरी कर मिलावट करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश कर स्पेशल टीम ने पाँच आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा
दुकानों की आड़ में चोरी छिपे दूध टैंकरों की सील तोड़ कर रहे थे मिलावट, सखी डेयरी का दूध का टैंकर निम्बाहेड़ा अलवर से जा रहा था भिवाड़ी30 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर, एक ब्रेजा कार, एक बाइक, एक सील, व सील तोड़ने के उपकरण सहित अन्य सामान जब्त, पुलिस ने मौक़े से 500 लीटर चोरी किया दूध बरामद , करीब 2 साल से टैंकरों की सील तोड़कर दूध चोरी कर मिलावट का चल रहा काम, किशनगढ़बास थाना इलाके के धासोली बस स्टैंड के पास की कार्रवाई।
नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा
खुशखेड़ा औद्योगिक इलाके में नकली घी बनाने वाली कंपनी पर प्रशासन ने मारा छापा। छापे में तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव ने बताया की शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया। जिसमें 3000 से लेकर 3500 लीटर नकली घी बरामद किया गया। इस दौरान तिजारा एसडीएम के साथ टपूकड़ा नायब तहसीलदार अजीत पाल व फूड सेफ्टी अफसर कार्रवाई करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त भारत में नकली घी की सप्लाई किया करते हैं। कंपनी नकली घी बनाती है और इसी कंपनी में पाम ऑयल के बना रहे तेल से नकली घी बना रहे थे। कंपनी ने पाम से भरे टैंकर मौके पर मिले हैं।