लड़की पैदा होने पर परिवार के लोगों ने मनाया लड़की का जन्मोत्सव
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़बास ::-ग्राम नूरनगर में रामकुमार यादव की पड पुत्री का जन्म 20 अक्टूबर को हुआ था जिसके चलते जन्म से ही परिवार में खुशी का माहौल था वही उनके दादा राजकुमार यादव ने बताया कि लड़कों के लिए तो हर कोई करता है वही उनके मन में एक अलग ही उत्साह था उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही ठान रखा था कि अगर उनके घर में कन्या का जन्म होता है तो वह अपनी पोती का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाएंगे जिसके चलते नवरात्रों के दौरान उनके पुत्र लोकेश कुमार के घर नवरात्रों में 2जुडवा कन्याओं ने जन्म लिया
वही उन्होंने दोनों कन्याओं का नाम रिद्धि सिद्धि रखा तथा परिवार जनों ने रिद्धि सिद्धि के जन्म उत्सव को यादगार बनाने के लिए घर पर छठी उत्सव का प्रोग्राम रखा जिस पर रिश्तेदार सहित ग्रामीण लोगों को भी मिठाई बांटकर मुंह मीठा करवाया एवं भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रखा जिसके चलते ग्राम नूरनगर ही नहीं आसपास के ढाणी में गांव में राज कुमार पुत्र राम कुमार के इस कार्यक्रम को सभी ने सहारा एक अच्छी पहल बताया तथा लोगों ने बताया कि लड़कों जन्म उत्सव तो हर कोई मनाता है लेकिन राजकुमार पुत्र रामकुमार ने जो लड़कियों के लिए कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है वही इस हर कार्य को बहुत ही अच्छी पहल बताया तथा समाज में एक अच्छा संदेश भी बताया उन्होंने बताया कि लड़कियां अपने परिवार के साथ साथ घर परिवार के आंगन को महक आती है तथा ससुराल में भी जाकर परिवार का नाम रोशन करती है वहीं उन्होंने बताया कि वह परिवार में उनकी अच्छी शिक्षा दीक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी देंगे जिसके चलते ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को लेकर अच्छी पहल के साथ-साथ एक सहारनीय कदम बताया इस मौके पड दादा रामकुमार दादी मनभरी व दादा दादी राजकुमार कमलेश देवी लोकेश मोहित सहित ग्रामीण व ससुराल पक्ष के लोग मौजूद रहे
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट