रैणी के गढ़ीसवाईराम सहित अनेको जगह पर बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे मनाया गया गणतंत्र दिवस
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे सहित पूरे जिले मे ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया ।
गढ़ीसवाईराम के मुख्य बाजार मे स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विधालय मे भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
मुख्य अतिथि मीना ने झण्ड़ा रोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदीप जैन ने की।
राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय मे प्रीसींपल जीतेन्द्र सैनी ने व कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच भारती बैरवा ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डा. के.सी. मीना न भीे झण्डा रोहण किया। आदर्श विद्यालय मे बच्चो ने देश भक्ति गीतो पर रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस दौरान बालाजीे सेवा समिति के अध्यक्ष जीतू नरूका को उनकी टीम के द्वारा उतकृष्ट कार्य करने पर साफा बंधन कर स्वागत किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश चन्द शर्मा , जगदीश झालानी , कमलेश खण्ड़ेलवाल , मुरारी जैमन , राजेन्द्र जैन , छोटेलाल मीना, नन्दलाल यादव,धैालिया मीना ,अशोक जैन, प्रमोद जैन, राजेश नधेडिय़ा , रामअवतार खण्ड़ेलवाल, हरिया सोनी, अशोक खण्ड़ेलवाल सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बन्नाराम मीना गढ़ीसवाईराम सहित परबैणी , राजगढ व अलवर की कई सरकारी स्कूलो मे मुख्यातिथ्य के तौर पर शिरकत की और मीना को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मे भी अग्रणी पंक्ति मे ही बैठने को जगह दी गई , इससे साफ जाहिर होता है बीजेपी सरकार मे बन्नाराम मीना का भी मान-सम्मान बरकरार है और मीना को भी पार्टी मे जीते हुए उम्मीदवार जैसा सम्मान दिया जा रहा है।