स्किल डेवलपमेंट द्वारा लाखों व्यक्तियों को मिला रोजगार- गुर्जर

स्किल डेवलपमेंट द्वारा छूपी हुई प्रतिभा को निखार कर आत्म सम्मान के साथ रोजगार के अवसर किए प्रदान - लादूलाल तेली

Apr 20, 2022 - 04:23
 0
स्किल डेवलपमेंट द्वारा लाखों व्यक्तियों को मिला रोजगार- गुर्जर

आई. टी. ज्ञान. केन्द्रों का वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 

भीलवाड़ा -चित्तौड़-अजमेर-राजसमंद जिलों के 200 से अधिक ज्ञान केंद्रों के प्रतिनिधि हुए सम्मिलित
भीलवाड़ा 19 अप्रैल अग्रवाल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने ज्ञान केंद्रों का वार्षिक महोत्सव एव  पुरस्कार वितरण समारोह  का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के सी एल मनेजिंग डायरेक्टर रविन्द्र शुक्ला , पूर्व मंत्री कालू लाल  गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली  , भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, अग्रवाल एजुकेशन डायरेक्टर अभिषेक लोहिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया । 
राजस्थान  सरकार में राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (RKCL)  से पधारे क्षेत्रीय प्रबंधक महेश सिन्हा ने बताया की (RKCL) राजस्थान सरकार द्वारा  एक संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है । कंपनी का मुख्य उद्देश्य एक नये शैक्षणिक ढांचे का विकास करना है जो आईटी के लिए शिक्षा के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करके 21 वीं सदी में राजस्थान राज्य में आईटी कौशल के लिए विकासशील जरूरतों की योजना  लागू और विनियमित कर रही है । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग )DoIT & C) राजस्थान सरकार के अधीनस्थ  राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड है 
अभिषेक लोहिया ने बताया कि राजस्थान में अपने ज्ञान केन्द्रों के माध्यम से राज्य में डिडिटल साक्षरता के प्रचार प्रसार में कार्यरत है| 6000 ज्ञान केन्द्रों के सहयोग से अब तक लगभग 55 लाख लोगों को डिजिटल  साक्षर किया जा चुका है | RS-CIT कोर्स के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उच्च कोठी का प्रशिक्षण देकर डिजिटल  साक्षरता से जोड़ने में सफलता प्राप्त की है |

सिन्हा ने आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में आर.एस .सी.आईटी कोर्स की नई तकनिकी के बारे में भी बताया गया व मार्केटिंग के तरीके  बताये गए डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर सज्जन सिंह  तंवर ने महेश सिन्हा द्वारा बताई गयी जानकारी पर आभार व्यक्त किया|

अभिषेक लोहिया ने बताया की अग्रवाल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड  राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड में भीलवाड़ा, चित्तोरगढ़ ,अजमेर राजसमन्द में  सर्विस प्रोवाइडर के रूप में कार्य  कर रही है| गत 21 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र मे सम्पूर्ण राजस्थान मे कार्य कर रहा है | कार्यक्रम में पूरे वर्ष की गतिविधियों के साथ आगामी योजनाओं और उनके सफल क्रियान्वयन पर भी विस्तृत चर्चा की गई इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक ज्ञान केंद्रों ने भाग लिया
उत्कर्ष ज्ञान केन्द्रों को पुरष्कार वितरित किये गए जिसमे प्रथम मयूर कंप्यूटर -नीरज शर्मा, द्वितीय पुरस्कार इंटेक कंप्यूटर- दीपक जैन पुरष्कार वितरित किया गया | कार्यक्रम में गत वर्ष 200 से अधिक प्रवेश देने वालो को व ग्रामीण स्टार पर उत्कर्ष कार्य करने वाले 40 ज्ञान केंद्र को समानित किया गया | कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक  अभिषेक  लोहिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन अमिता लोहिया व संदीप सक्सेना ने किया |

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है