उपनगर पुर की चारागाह भूमि जिंदल के अधीन: बेसहारा गौवंश के भूखे मरने की नौबत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के उपनगर पुर जिंदल सॉ लिमिटेड को प्रशासन द्वारा पुर की व आस-पास के गांव की लगभग 14 सौ बीघा चारागाह जमीन आवंटित की गई जिससे जिंदल सा रोजाना करोड़ों रुपए कमा रही है जिसके बदले में जिंदल सॉ लिमिटेड को उक्त बेसहारा गोवंश को चारा डालने की जिम्मेदारी बनती है लेकिन जिंदल के अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते उक्त बेसहारा गोवंश आज रोड पर भूखे मरने की नौबत में घूम रहे हैं वैसे तो नगर परिषद द्वारा उपनगर पूर में कांजी हाउस भी बना रखा है वह इसकी देखरेख व अन्य कार्यों के नाम से पैसे भी उठाए जा रहे हैं लेकिन ना ही नगर परिषद द्वारा वह नहीं जिंदल के द्वारा उक्त बेसहारा गोवंश को चारा डाला जा रहा है जिस कारण आज सड़कों पर खुलेआम गोवंश घूम रहे हैं जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है पूर् संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया ने बताया कि जिंदल का आतंक देखो जो हम पूर् वासियों पर तो किया ही जा रहा है लेकिन गौमाता को भी नहीं बक्सा जा रहा है पुर की चरागाह भूमि का उपयोग जिंदल सा द्वारा किया जा रहा है लेकिन पुर की बेसहारा गायों को चारा पानी नहीं दिया जाकर नाम मात्र रिकॉर्ड में गोवंश को चारा डालना भी बताया जाता रहता है जबकि इसके विपरीत बहुत सारे बेसहारा गोवंश चारा पानी के लिए तरसती रहती हैं जिन्हें गांव वालों द्वारा चारा पानी डाला जाता है। पुर संघर्ष सेवा समिति के ही संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य ने कहां है कि जिंदल व नगर परिषद को उक्त बेसहारा गोवंश को चारा पानी देने की व्यवस्था करनी चाहिए तथा पूर् में बने कांजी हाउस में सभी बेसहारा गोवंश को रखा जाकर उन्हें उसी स्थल पर चारा पानी दिया जाना चाहिए जिसका वह नगर परिषद से पैसा भी उठा रहे हैं अगर जल्द से जल्द उक्त बेसहारा गोवंश के लिए परिषद व जिंदल द्वारा कदम नहीं उठाए जाते हैं तो पुर संघर्ष सेवा समिति द्वारा जिंदल सॉ लिमिटेड व नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन व आंदोलन किए जाएंगे उक्त मांग नगर परिषद के अधिकारियों वह जिलाधीश महोदय को लिखित में दी जा कर की जाएगी। गौ माता के हक पर इस तरह जिंदल सब नगर परिषद द्वारा किए जा रहे जुल्म अत्याचार से पुरके नागरिकों में आक्रोश हैं। उक्त गोवंश से संबंधित समस्या पूर् संघर्ष सेवा समिति की बैठक में उठाई गई जिस पर सभी पदाधिकारियों ने एकमत से विरोध प्रकट किया। बैठक में संघर्ष सेवा समिति संरक्षक रोशन महात्मा, सत्यनारायण मुछाला उपाध्यक्ष राजेश कर्णावत महासचिव योगेश सोनी, महावीर नंद दास वैष्णव रतन लाल रेगर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।